लॉन्च हुआ Shamshera का ट्रेलर। 22 july 2022 को फिल्म होने वाली है रिलीज

शमशेरा (Shamshera) रणबीर कपूर और संजय दत्त की आने वाली अगली फिल्म है इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है यह फिल्म 22 जुलाई 2022 को आएगी।

Shamshera
Shamshera
-Advertisement-

शमशेरा का  ट्रेलर शुक्रवार 24 जुन 2022 को यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। रिलीज के 24 घंटे के अंदर की इसने 39 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ नंबर 1 पर भी ट्रेंड कर रही है।

2018 में ही हुई थी शमशेरा की अनाउंसमेंट

यशराज फिल्म ने शमशेरा को 2018 में इंट्रोड्यूस किया था जिसके पोस्टर में रणबीर कपूर , संजय दत्त और महिला कलाकार वानी कपूर को दिखाया गया था।

कौन कौन कलाकर दिखेंगे शमशेरा Shamshera में

  • रणबीर कपूर (शमशेरा के रोल में दिखेंगे)
  • संजय दत्त ( शुद्ध सिंह के रोल में दिखेंगे)
  • वानी कपूर
  • आशुतोष राणा
  • रोनित रॉय
  • सौरभ शुक्ला
  • पितोबश चौधरी
  • त्रिधा चौधरी

टीजर में दिखे दोनो स्टार की इंट्री

इस फिल्म के टीजर में संजय दत्त यानी शुद्ध सिंह गरीब भारतीए लोगो पर कोरा और गोली बरसाते नजर आ रहे हैं। वही रणबीर कपूर (शमशेरा) रेतो में घोड़े पर सवार अपने सेना के साथ एक डायलॉग बोलते नजर आए।

“सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहे जैसे चील का पहरा, कोई रोक न पाएगा इसे, जब उठे ये पलके सबेरा”

इस डायलॉग को खत्म होते ही शमशेरा एक ब्रिटिश पुलिस को अपने तलवार से मारते दिखे है।

भारत में इन भाषाओं में होगी रिलीज

इस फिल्म को भारत में हिंदी, तमिल, तेलगु में 22 जुलाई 2022 को रिलीज किया जाएगा।

क्या है शमशेरा फिल्म की बजट

इस फिल्म की बजट 150 करोड़ बताई गई है।

इस फिल्म से पहले संजय दत्त केजीएफ 2 , भुज , प्रस्थानम, सड़क 2 जैसी बड़ी फिल्म में नजर आए है। और वही रणबीर कपूर इस फिल्म से पहले संजय दत्त के बायोपिक पर बनी फ़िल्म संजू में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी।

Leave a Comment