Cybercrime आपके बैंक खाते पर है साइबर चोरों की नजर

साइबर क्राइम (Cybercrime) से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी:- एटीएम कार्ड प्लास्टिक पीवीसी की होती है इस पर चिप के साथ मैग्नेटिक होता है जो काले कलर के पट्टी में रहता है। जिसमें आपका अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी होती है।

Cybercrime
Cybercrime
-Advertisement-

पिछले कई वर्षों से डिजिटल भुगतान के साथ साइबर क्राइम के मामले भी बहुत देखने को मिल रहे हैं।

साइबर चोर आम लोगों के अकाउंट से पैसा बनाने के चक्कर में नई तरह के तरीके अपनाते रहते हैं जिसमें एटीएम फ्लोरिंग सबसे ज्यादा है।

अगर इससे आपको बचना है तो आपको इसकी जानकारी याद रखना होगा नहीं तो आप अपने बैंक खाते के सभी राशि से हाथ धो बैठेंगे।

ATM धोखाधड़ी से ऐसे बच सकते है।

साइबर चोर एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाली जगह पर मेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा दिया करते हैं जिससे आप जैसे ही पैसा निकालने जाते हैं और अपना कार्ड मशीन में डालते हैं।

तब आपकी एटीएम की सारी डिटेल्स साइबर चोर के द्वारा लगाया जाए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में नष्ट हो जाती है इसके जरिए वह हुबहू कार्ड तैयार कर लेते हैं और आपके अकाउंट के सारे धनराशि निकाल लेते हैं।

ATM धोखाधड़ी और साईबर(Cybercrime) अटैक से बचने के तरीके

  • एटीएम मशीन के कीपैड को चेक कर लें कि उस पर कोई दूसरा कीपैड तो नहीं चिपकाया हुआ है।
  • ATM पिन डालते समय उस एरिया को कवर कर लें ताकि आपका पिन कोई और देख ना सके।
  • एटीएम में मदद के लिए हमेशा सिक्योरिटी गार्ड से संपर्क करें अनजान लोगों से कोई भी जानकारी शेयर ना करें।
Cybercrime आपके बैंक खाते पर है साइबर चोरों की नजर

एटीएम का पिन कार्ड पर कभी भी ना लिखें।

Read also  How Get Free Auto Insurance Quotes for Top Companies in USA / Auto Insurance Quotes 2024

अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर बस से जुड़वाएं इससे आपको बैलेंस और आपके खाते से कोई सभी गतिविधियों का मैसेज आपको मिलते रहेगा।

Complain To Cybercrime

सुनसान जगह वाली एटीएम में हमेशा अक्सर ऐसा होता है इसलिए सुनसान जगह वाली Atm पर पैसे निकालने से पहले ऊपर बताए गए सभी बातों का ध्यान रखें।।

Leave a Comment