KGF Chapter 2 Story and Release Date

KGF Chapter 2 के ट्रेलर को आज 5 भाषाओं में लॉन्च हो गया है रिलीज होते ही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं।

KGF CHAPTER 2
KGF CHAPTER 2

KGF CHAPTER 2 में Yash , Sanjay Dutt , Srinidhi Shetty , Ravina Tondon  और Prakash Raj है।

यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार बदला गया था।

KGF Chapter 2 में रोल निभा रहे कलाकर

ओरिजनल नामफिल्म के किरदार में नाम
Yashरॉकी भाई
Sanjay Duttअधीरा
Srinidhi Shettyरीना देसाई
Ravina Tondonरमिका सेन (भारत के प्रधानमंत्री)
Prakash Rajविजयेंद्र इंगलगी
Archana Joisरॉकी भाई की मां
Ramchandra Rajuगरुड़ा
Achyuth Kumarगुरु पंडियन
Malavika Avinashदीपा हेगड़े (न्यूज चैनल के चीफ एडिटर)
B Sureshaविट्टल (नराची में गुलाम)
Rao Rameshकन्नेगंती राघवन ( ऑफिसर CBI)

KGF Chapter 2 से पहले जाने Chapter 1 की कुछ बातें।

केजीएफ चैप्टर वन दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी या एक कन्नड़ भाषा की फिल्म थी जिसे पारसनाथ नील ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म फिल्में लीड रोल में Yash , Ramchandra Raju, Srinidhi Shetty , Ananth Nag , Achyuth Kumar थे।

यह फिल्म Hombale Film प्रोडक्शन हाउस के परदे तले आई थी वही दूसरे भाषा के लिए दूसरे कंपनी को डिस्ट्रीब्यूट किया गया था।

जिसमे कन्नड़ भाषा के लिए KRG Studios , हिंदी भाषा के लिए Excel Entertainment and AA Films , तमील भाषा में Vishal Film Factory , तेलगु भाषा में Vaarahi Chalana Chitram और मलयालम भाषा में Global United Media ने डबिंग किया।

जैसा की हम सब ने चैप्टर वन में देखा कि कैसे रोकी भाई एक छोटे से गांव से मुंबई तक का सफर तय करते हैं और मुंबई पर राज करने लगते हैं।

Read also  RamSetu अक्षय कुमार की आने वाली अगली फिल्म का टीजर हुआ लॉन्च।

क्या है KGF मूवी की कहानी

केजीएफ चैप्टर वन की शुरुआत होती है 1981 से जहां उस समय मौजूदा प्रधानमंत्री एक आदमी का डेथ वारंट साइन करती हैं की वह आदमी बहुत ही खतरनाक आदमी है और उसके मौत का राज किसी को पता न चले।

उसके बाद Anand Ingalgi  एक बुक पब्लिश किए उस बुक का नाम है EL Dorado जिसका मतलब है खोया हुआ सोने का शहर जिसमे रॉकी की कहानी लिखते है जिसे सरकार उसे बैन कर देती है और सभी कॉपी को जला देती है उसी में से बचे एक बुक एक मीडिया वाला लगता है।

जिसके बाद मीडिया वाले Anand Ingalgi  का इंटरव्यू लेते है जिसमे वह कहानी बतलाते है और आधे कहानी पर फिल्म खत्म हो जाती है बाकी के बचे कहानी KGF Chapter 2 में दिखाई जायेगी।

Join Our Telegram Channel For More Info- JOIN NOW

Leave a Comment