Pixel 7 और Pixel 7 Pro मार्केट में धूम मचा रहा है Google का यह फोन |

लंबे इंतजार के बाद आज गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro लॉन्च किया है। गूगल ने Pixel 7 को 3 कलर में लॉन्च किया है पहला लेमनग्रास, दूसरा ऑब्सिडियन, तीसरा स्नो। और Google Pixel 7 Pro को भी 3 कलर में लॉन्च किया है पहला हेजल, दूसरा ऑब्सिडियन, तीसरा स्नो। गूगल की यह दोनो फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जानते है दोनो फोन के बारे में।

Google Pixel 7 and pixel 7 pro
-Advertisement-

जाने Google Pixel 7 के बारे में।

Pixel 7
  • गूगल का पिक्सल 7 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच हुई है।
  • फ़ोन की डिस्प्ले 6.3 इंच क्वाड एचडी प्लस एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले का ग्राफिक्स 416 PPI है।
  • इस फोन में गूगल ने अपना खुद का प्रोसेसर Google Tensor G2 यूज किया है। फोन की बैटरी की बात करे तो फोन में 4270 mAh की बैटरी दी गई है जो एडाप्टिव बैट्री को सपोर्ट करता है।
  • कैमरा की बात करे तो 2 रियर कैमरा सेटअप दिया है जो 50 MP + 12 MP है। साथ ही सेल्फी के लिए 10.8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इस फोन में गूगल ने एंड्रॉयड 13 को इनबिल्ट दिया है और अपडेट आने पर इसे सबसे पहले अपडेट मिलेगा। यह फोन   IP68 के प्रोटेक्शन में आता जिससे यह वाटर और डस्ट प्रूफ है।

जाने Google Pixel 7 Pro के बारे में।

Pixel 7 pro
  • गूगल का पिक्सल 7 प्रो 12 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच हुई है।
  • फ़ोन की डिस्प्ले 6.7 इंच क्वाड एचडी प्लस एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले का ग्राफिक्स 512 PPI है जिसे आप 120 Hz तक एडजस्ट कर सकते है।
  • इस फोन में गूगल ने अपना खुद का प्रोसेसर Google Tensor G2 यूज किया है। फोन की बैटरी की बात करे तो फोन में 4926 mAh की बैटरी दी गई है जो एडाप्टिव बैट्री को सपोर्ट करता है।
  • कैमरा की बात करे तो 3 रियर कैमरा सेटअप दिया है जो 50 MP + 48 MP + 12 MP है। साथ ही सेल्फी के लिए 10.8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इस फोन में गूगल ने एंड्रॉयड 13 को इनबिल्ट दिया है और अपडेट आने पर इसे सबसे पहले अपडेट मिलेगा। यह फोन   IP68 के प्रोटेक्शन में आता जिससे यह वाटर और डस्ट प्रूफ है।
Read also  OnePlus Ace 2 Pro में मिलेगी खास फीचर्स जानकारी हुई लीक | इसी महीने किया जाएगा लॉन्च OnePlus Ace 2 Pro में मिलेगी खास फीचर्स जानकारी हुई लीक |

क्या किमत है Pixel 7 और Pixel 7 Pro की

कंपनी ने पिक्सल 7 का प्राइस ₹59999 रखा है जिसे आप बैंक ऑफर और एडिशनल डिकाउंट के मदद से 49999 में खरीद सकते है। वही पिक्सल 7 प्रो की कीमत ₹84999 रखा है। इसमें आपको बैंक ऑफर और एडिशनल ऑफ ऑन एक्सचेंज के जरिए आप इसे ₹69999 मे खरीद सकते है।

Leave a Comment