RRR Makes New Record 2022

RRR ने सिनेमाघरों में ला दी हैं सुनामी

बीते शुक्रवार को रिलीज हुई एसएस राजामौली के फिल्म RRR ने सिनेमाघरों में सुनामी ला दी है सिर्फ 2 दिनों में ही फिल्म ने 580 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है।

RRR
-Advertisement-

बहोत भारी बजट से बनी है फिल्म

कुछ अधिकारी रिपोर्ट की मानें तो आरआरआर को बनाने में 500 करोड़ से अधिक रुपए खर्च आइ हैं। वही गूगल विकिपीडिया पर देखा जाए तो इस फिल्म की लागत  550 करोड़ रुपए की बताई गई है इतनी महंगी फिल्म को बनाना एसएस राजामौली के लिए काफी चुनौतीपूर्ण काम था वैसे में दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिलता देख पूरी RRR की प टीम गदगद है।

ये फिल्म्स कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है

बात करें दूसरे दिन की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो आरआरआर ने तूफान मचा रखा है पहले दिन के मुकाबले RRR के बिजनेस में तेजी देखने को मिला है फिल्म का बिजनेस 580 करोड़ के पार चला गया है।

ये फिल्म्स कमाई में नए कीर्तिमान

कमाई में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए RRR ने महज 2 दिन में ही 580 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

प्रतिष्ठित अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की माने RRR की कमाई में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन में 23 फ़ीसदी की ग्रोथ देखी गई है।

पुरे भारत सभी भाषाओं में पसंद किया जा रहा है

RRR को सभी भाषाओं से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है फिल्म सभी भाषाओं में अच्छी कमाई भी कर रही है इसी कड़ी में आरआरआर ने हिंदी भाषा में दूसरे दिन 26.5 करोड़ का बिजनेस किया तेलगु में 32 करोड़ का और बाकी अन्य भाषाओं में 110 करोड़ की कमाई की।

Read also  Attack Movie Review and Story

बाहुबली का रिकॉर्ड टूटा

एसएस राजामौली की निर्देशित फिल्म आर आर आर ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है उसने पहले दिन ही 223 करोड़ का बिजनेस करते हुए बाहुबली 2 का 217 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

आरआरआर  पहले दिन बिजनेस करते हुए 240 करोड़ के लगभग पैसा कमाया दूसरे दिन में 340 से 350 करोड़ के बीच बिजनेस किया

इस तरह से कुल फिल्म ने अब तक 580 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि रविवार के दिन यह 500 करोड़ के बिजनेस को भी 1 दिन में छू सकती है।

भारत की पांच फिल्में

भारत की वह 5 फिल्म जो वर्ल्ड वाइड में अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनी है जिसमें पहले नंबर पर आती है एसएस राजामौली की फिल्म

 1.बाहुबली 2 द कंक्लूजन

2. दंगल

3. Pk

4. टाइगर जिंदा है

5. संजू

Leave a Comment