Gangubai Kathiawadi लंबे अंतराल के बाद एक बेहतरीन हिंदी फिल्म

शुक्रवार को संजय लीला के गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi ) रिलीज हो गई है फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग करते हुए पहले ही दिन 10 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। यह corona pandemic  को देखते हुए एक अच्छी ओपनिंग कहीं जा सकती है उससे पहले दिवाली पर रिलीज हुई सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ का ओपनिंग किया था वही क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म 83 को 12.64 करोड़ की ओपनिंग मिली थी।

हालाकि इस की ओपनिंग और भी अधिक की अनुमान लगाया जा रहा था। फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का किरदार निभा रहा है जो मुंबई आती है हीरोइन बनने के सपने को लेकर आति है।

लेकिन उसे 1000 रुपए में कोठी पर बेच दिया जाता है इसी के इर्द गिर्द  सारी कहानी घूमती है आगे चलकर वह अपनी लड़ाई लड़ती है और साथ ही साथ इसी पेशे से जुड़ी हुई चार हजार महिलाएं और उनके बच्चों के लिए संघर्ष करती है।

कोरोना काल में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्में हैं।

मुख्य कलाकार कौन कौन

इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में है आलिया भट्ट, अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी और विजय राज है।

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म एक बेहतरीन फिल्म है जिसे उन्होंने बखूबी अपने पर्दे पर दर्शाया है सभी कलाकार अपने एक्टिंग से प्रभाव छोड़े हैं।

आलिया भट्ट ने अपने अभिनय से सब को काफी प्रभावित किया उन्होंने गंगूबाई के किरदार को बखूबी पर्दे पर निभाया है अजय देवगन अपने Once Open A Time in Mumbai वाले अंदाज में नजर आए और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वह इस तरह के सीरियस रोल के लिए मशहूर है।

Read also  Attack Movie Review and Story

विजयराज एक नए अंदाज में

विजय राज ने अपने छोटे से रोल में फिल्म में अपनी छाप छोड़ी है जैसा कि उन्होंने अपनी पुरानी फिल्म रन में छोटे से रोल में पूरी फिल्म पर छाप छोड़े थे कुछ इसी तरह का उन्होंने अपने इस फिल्म मे अनोखी पहचान बनाई है उनके छोटे से रोल ने दर्शकों पर पूरी तरह अपनी पकड़ बनाइ उनके काम की बखूबी सराहना की जा रही है।

बहोत ही शानदार डायलॉग

फिल्म का डायलॉग विकास कपाड़िया और उत्कृष्टनि वशिष्ठ ने लिखी है। फिल्म में एक से बढ़कर एक शानदार डायलॉग है।

लेकिन जो पूरे फिल्म के चरित्र को बयां करती है इसे आलिया भट्ट ने अपने अंदाज में बखूबी बोला है वह कुछ इस तरह से है कि ‘हम दिल में आग चेहरे पर गुलाब रखते हैं ,मिटाकर तुम्हारे मर्दों की भूख हम तुम्हारा रुबाब रखते हैं।

ऐसे में उम्मीद की जा सकती है की दर्शकों को यह फिल्म काफी आकर्षित करेगी और थिएटर की ओर खिचेगी अब ऐसे में देखना यह होगा की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में कितने दिनों में शामिल होती है।

Leave a Comment