Salaar Hindi Trailer: KGF को टक्कर देने लॉंच हुआ प्रभाष की SALAAR की धमाकेदार ट्रेलर।

Salaar Hindi Trailer – साउथ के अभिनेता प्रभास की अपकमिंग फिल्म है जो अगले साल सितंबर में रिलीज होगी यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी। इस फिल्म को मोस्ट सक्सेसफुल मूवी केजीएफ के डायरेक्टर पारसनाथ नील ने डायरेक्ट किया है तथा विजय किरागंदुर ने प्रोड्यूस किया है। सलार फिल्म की ऑफिशियल पोस्टर अभिनेता प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और जानकारी दी थी कि यह फिल्म 22 दिसम्बर 2023 को रिलीज होगी।

Salaar Hindi Trailer
सलार Salaar

Salaar सलार में ये 4 कलाकार है लीड रोल में।

इस फिल्म में बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन और जगपति बाबू मुख्य किरदार में है।

क्या होगी सलार Salaar की लागत।

KGF फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म को सुपर डुपर हिट कराने के लिए इसमें जबरदस्त एक्शन सीन और थ्रिलर सीन डाल रहे है। इस फिल्म की बजट 200 से 250 करोड़ के बीच हो सकती हैं।

Salaar Hindi Trailer

सालार फ़िल्म का Salaar Hindi Trailer आज हम्बल फ़िल्म (Hombale Films) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ जिसे प्रभाष के चाहने वाले खूब प्यार दे रहे है।

Salaar Hindi Trailer

क्या आपको पता है प्रभास का पूरा नाम।

प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू Uppalapati Venkata Suryanarayana Prabhas Raju हैं।

5 भाषा में रिलीज होगी सलार Salaar

प्रशांत नील ने हाल ही में हुए इंटरव्यू में कहा है कि यह फ़िल्म केजीएफ़ के कहानी से जुड़ा नहीं है यह एक बिलकुल अलग फ़िल्म है।

क्या आप जानते हैं बाहुबली प्रभास की 5 पापुलर फिल्मे।

प्रभास को बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली 2 द कंक्लूजन मे बेहतरीन कलाकारी और एक्टिंग के कारण भारत के साथ कई अन्य देशों में भी पहचान मिली है और उनके फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है।

Read also  लॉन्च हुआ Shamshera का ट्रेलर। 22 july 2022 को फिल्म होने वाली है रिलीज
Salaar Hindi Trailer

Shah Rukh Khan बॉलीवुड का बादशाह: शाहरुख खान की अनगिनत कहानियाँ

प्रभास की 5 सफल मूवी।

  • पहला फिल्म वर्षम है जो 2004 में आई थी इस फिल्म को शोभन ने डायरेक्ट किया था।
  • दूसरा फिल्म मिर्ची है जो 2013 में रिलीज हुई जिसे कोराटला सिवा ने डायरेक्ट किया है यह फिल्म एक्शन और ड्रामा फिल्म थी।
  • तीसरा फिल्म है बाहुबली द बिगिनिंग जो 2015 में रिलीज हुई है इस फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने किया था।
  • चौथा फिल्म है बाहुबली 2 द कंक्लूजन या फिल्म 2017 में रिलीज हुई जिसे एसएस राजामौली ने डायरेक्ट।
  • पांचवा फिल्म है साहो जो 2019 में रिलीज हुई थी इस फिल्म को सुजीठ ने डायरेक्ट किया था।

11 thoughts on “Salaar Hindi Trailer: KGF को टक्कर देने लॉंच हुआ प्रभाष की SALAAR की धमाकेदार ट्रेलर।”

Leave a Comment