Nokia ने लॉच किए कई स्मार्टफोन और फीचर्स फ़ोन। पुराने लय में नजर आ रही है Nokia

Nokia- मोबाइल फोन की दुनियां में एक समय नोकिया मोबाइल का डंका बजता था। जो पिछले कुछ सालों में मुंह के बल गिर गई थी। लेकिन कंपनी अब अपने चाहने वालो के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और उसको देखते हुए मार्केट में स्मार्टफोन और फीचर्स फ़ोन लॉन्च कर रही है।

Nokia ने लांच किए कई नए स्मार्टफोन। Nokia G21

Nokia G21

नोकिया ने हाल ही अपना नया स्मार्टफोन Nokia G21 लॉन्च किया है जिसे मार्केट मे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने इसका प्राइस 12999 रूपया रखा है अगर आप नोकिया के ऑफिसियल वेबसाइट से इसकी खरीदारी करते है तो आपको 500 रुपया का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।

New Nokia G21 के फिचर्स।

  • यह स्मार्टफोन नॉर्डिक ब्लू और डस्क कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
  • यह फोन 2 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
  • पहला 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज।
  • दूसरा 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज।
  • फोन के डिस्प्ले 6.5 इंच का है जो एडाप्टिव 90 HZ रिफ्रेश रेट और 180 HZ टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती हैं साथ ही इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600*720 है।
  • इस स्मार्टफोन में तीन कैमरा सेटअप है पहला 50 MP मेन रियर कैमरा दूसरा 2 MP का मैक्रो कैमरा और तीसरा 2 MP का डेप्थ कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है।
  • इस फ़ोन में 5050 mAh , की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है जो 18 वॉट तक की चार्जर सपोर्ट करता है।
  • इस स्मार्टफोन में Unisoc T 606 प्रोसेसर दिया गया है।
  • यह एक 4G स्मार्टफोन है जो ओजो ऑडियो को सपोर्ट करता है।
  • सिक्योरिटी की बात करे तो इस फोन में मस्क अनलॉक फिचर्स दिया गया है। अगर आप फेस पर मस्क भी पहने रहेंगे तो यह फोन आपके फेस को पहचान कर अनलॉक हो जायेगा। और साथ ही इस फ़ोन में गूगल एसिस्टैंस का सिंगल बटन दिया गया है।
  • कंपनी ने दावा किया है की नोकिया G 21 यूजर को 3 साल तक हर महीना सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
Read also  Microsoft Server Crash: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ क्रैश: भारत में एयरपोर्ट और बैंको के लिए बनी परेशानी

New Nokia C21 Plus

Nokia C21 Plus

C21 प्लस को नोकिया ने रुपया 11999  में लॉन्च किया था जिसे कम्पनी ने घटाकर 10299 रुपया कर दिया है अगर आप नोकिया के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदारी करते है और मोबीक्विक के जरिए पेमेंट करते है तो आपको 600 का कैसबैक प्राप्त होंगे।

जानते है Nokia C21 Plus के बारे में।

  • यह फोन 2 कलर और 2 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है ।
  • पहला वॉर्म ग्रे और डार्क साइन 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ।
  • दूसरा वॉर्म ग्रे और डार्क साइन 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ।
  • फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 720*1600 है।
  • फोन के बैक साइड में 2 कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 MP का मेन कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा के साथ रियर फ्लैशलाइट दिया गया है साथ ही फ्रंट कैमरा 5 MP के साठ फ्रंट एलईडी फ्लैशलाइट दिया गया है।
  • इस फ़ोन में 400 mAh की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • फोन में ऑक्टाकोर 1.6 GHz (SC9863A) प्रोसेसर दीया गया है।
  • इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक का फीचर्स भी दिया गया है। साथ ही इस फ़ोन में 2 साल तक क्वाटरली सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

Nokia ने हाल ही मे लॉन्च किए है कई फीचर्स फोन।

बीते पीछले कुछ दिनों में नोकिया ने कई फिचर्स फोन को लांच किया है। जिसमे Nokia 5710 XA ,Nokia 2660 Flip है।

Latest Nokia 5710 XA

Nokia 5710 XA

यह फिचर्स फोन 5710 XA 2 कलर वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट में आता है कंपनी ने इस फोन का ऑफिशियल वेबसाइट पर रुपया 4999 रखा है।

Read also  New Generation Mahindra Scorpio's

Nokia 5710 XA के बारे मे।

  • इस फीचर फोन में 2.6 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है साथ ही फोन में 4 MB रैम और 128 MB इंटरनल स्टोरेज है। यह 32 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा।
  • फोन के बैक पैनल पर 0.3 MP का कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है।
  • इस फोन के बैक पैनल पर ही इनबिल्ट इयर बड्स को रखने के लिए जगह दी गई है।
  • यह फोन एक 4G फोन है Volte को सपोर्ट करता है। यह फोन 5.0 ब्लूटूथ को सपोर्ट करता है।
  • इस फोन में यूनिसॉक Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही यह S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

Latest Nokia 2660 Flip

Nokia 2660 Flip

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ने नोकिया के इस फोन नोकिया 2660 फ्लिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर 4699 रुपया प्राइस रखा है। यह नोकिया का फ्लिप फोन है जिसमे 2 डिस्प्ले दिया गया है।

जानते है Nokia 2660 Flip के बारे में।

  • यह फोन 3 कलर (ब्लैक, रेड,ब्लू ) वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन में 48 MB रैम और 128 MB इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है।
  • इस फोन में 2 डिस्प्ले दिया गया हैं इसका मेन डिस्प्ले 2.8 इंच का है जिसका रेजुलेशन 2.8 QVGA है। वही सेकेंडरी डिस्प्ले 1.77 इंच का है जिसका रेजुलेशन QQVGA हैं।
  • इस फोन के बैक साइड में 0.3 MP का कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दिया गया है।
  • यह फोन भी 4G VOLTE को सपोर्ट करता है।
  • इस फोन में Unisoc T107 का प्रोसेसर दिया गया हैं साथ ही यह S 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
  • माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Comment