Gujarat Titans: IPL में पहली बार में ही फाइनल में पहुंचीं

Gujarat Titans :- आई पी एल 2022 सीजन की बात करें तो ये टिम बिल्कुल नहीं है जिसके बारे में लोग सवाल उठा रहे थे कि यह टीम कमजोर है अच्छे खिलाड़ी नहीं है नई टीम होने के कारण कोई तजुर्बा नहीं होगा ऐसे बहुत सारी गलत टिप्पणी लोग कर रहे थे। लेकिन गुजरात टाइटंस में जो परफॉर्मेंस कर दिखाया है।

Gujarat Titans
Photo Credit www.iplt20.com

बिल्कुल नए खिलाड़ियों के साथ वह काबिले तारीफ है जितना भी बोले सभी कम पड़ रहा है हार्दिक पांड्या ने नई टीम के साथ खेलते हुए यह साबित कर दिया है कि खेल में कोई नया और कोई पुराना नहीं होता है उनके टीम के सभी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस ने सभी टीम के खिलाड़ियों को सदमे में डाल दिया है।

ऐसा रहा Gujarat Titans  के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस टीम की मेजबानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है उन्होंने 14 मैचों में कुल 453 रन 132. 84 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं जिसमें 46 चौके और 11 छक्के शामिल है।

डेविड मिलर David Miller

टॉप रैंक के बल्लेबाज मिलर ने भी जबरदस्त  प्रदर्शन कर दिखाया है उन्होंने 15 मैचों में 449 रन 141.19 के स्ट्राइक रेट से बनाया है जिसमें 29 चौके और 22 छक्के शामिल है।

सुभमन गिल Shubhman Gill

नॉन स्ट्राइकर छोर से उन्होंने 438 रन 136.02 के स्ट्राइक रेट से बनाया है जिसमें 48 चौके और 10 छक्के शामिल है।

वृद्धिमान साहा Wriddhiman Saha

मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने पूरा दमखम दिखाया है मात्र 10 मैचों में 312 रन 123.81  के स्ट्राइक रेट से बनाया है जिसमें 39 चौके और 7 छक्के शामिल है।

Read also  Jadeja Replace MSD As Captain

राहुल तेवतिया Rahul Tewatia

ऑल राउंडर आकर इन्होने 15 मैचों में 217 रन 147.62 की स्ट्राइक रेट से बनाया है उन्होंने गेंदबाजी में इस बार एक भी विकेट नहीं ले पाए रैंकिंग में उन्हें 92 स्थान मिला है उन्होंने पूरी पारी में 22 चौके और 9 छक्के लगाए हैं।

मैथयू बेड Matthew Wade

विकेट के पीछे रहकर उन्होंने कीपिंग करते हुए 9 मैचों में 149 रन 116.41 की स्ट्राइक रेट से बना पाए हैं जिसमें 23 चौके और 1 छक्के शामिल है।

Gujarat Titans
Photo Credit www.iplt20.com

साईं सुदर्शन Sai Sudarshan

उन्होंने पांचों मैच में 145 रन 127.19 की स्ट्राइक रेट से बनाएं जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

अभिनव मनोहर Abhinav Manohar

उन्होंने आठ मैचों में 108 रन 144 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं जिनमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल है।

रासिद खान Rashid Khan

उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ रन बनाने में भी दमखम दिखाया है उन्होंने दो मैचों में अपने बलबूते गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई है गेंदबाजी में उन्होंने 15 मैचों में 403 रन देकर 18 विकेट लिए जिसमें से बेस्ट 4/24 है।

विजय शंकर Vijay Shankar

उन्होंने महज 4 मैच खेलकर मात्र 19 रन 54. 29 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं जिसमें 1 चौके भी शामिल है।

इसी तरह खेलते हुए ऑलजारी युसूफ, लक्की फर्गुसन और प्रदीप सांगवान ने अपना दमखम दिखाया है।

29 मई 2022 को गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स का फाइनल खेला जाना है देखना है कि गुजरात टाइटंस अपने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है और Tata आईपीएल 2022 का कप अपने नाम करती है या नहीं।

Read also  Asia Cup 2023: Predicting the Powerhouse Performers of the Tournament

हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगे तो पोस्ट पर कमेंट करे और दूसरो को साझा करें।

Leave a Comment