Nokia X30 5G :- नोकिया ने लॉन्च किया महंगे सेगमेंट की स्मार्टफोन

नोकिया ने 2 साल बाद अपना हाई रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Nokia X30 5G  है। इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले है। जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 है Nokia X30 5G AMOLED, 90 Hz FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080 × 2400  है।  फोन में स्नैपड्रेगन का 5G प्रोसेसर 695 यूज किया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 48999 रूपया रखा है।

Nokia X30 5G
Nokia X30 5G image credit Nokia official website
-Advertisement-

दो तरह के मेटल से बना है Nokia X30 5G

इस फोन का फ्रेम 100 प्रतिशत रीसाइकल एल्यूमीनियम से बनाया गया है और बैक पैनल 65 प्रतिशत रिसाइकल प्लास्टिक से बना है। यह फ़ोन क्लाउडी ब्लू और आइस व्हाइट कलर वेरिएंट और स्टोरेज क्षमता 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल मेमोरी के लॉन्च हुआ है।

Camera –कैमरा

इस फोन के बैक पैनल में दो कैमरा सेटअप दिया गया है पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ प्योर व्यू ओआईएस के साथ नाइट मोड 2.0 डार्क विजन ट्राइपॉड मोड नाइट सेल्फी और एआई पोट्रेट को सपोर्ट करता है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेटअप दिया गया है।

फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है जो एफ/ 2.4 को सपोर्ट करता है।

Nokia X30 5G
Nokia X30 5G image credit Nokia official website

Connectivity – कनेक्टिविटी

  • नोकिया के इस फोन में नए वर्जन का ब्लूटूथ 5.1 है साथ ही यह स्मार्टफोन डुएल सिम को सपोर्ट करता है जिसमें एक सिम ई–सिम है। इस फोन में यूएसबी टाइप सी और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।
  • Nokia X30 5G में 4200 mAh का नन रिमूवल बैटरी दिया गया है। जो 30 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
  • नोकिया X30 5G Android 12 को सपोर्ट करती है जिसे कंपनी 3 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट देते रहेंगी। ताकि यूजर को नए फिचर्स मिलते रहे।
Read also  Cyber Crime Complaint Kaise Kare साइबर कंप्लेन कैसे करे पूरी जानकारी।

बात फोन की सिक्योरिटी की करे तो फोन के अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ साथ फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है।

फोन में Nokia अपने पुराने फोन के तरह इस फोन में भी Ozo Spatial Audio Capture दिया है जिससे आप वीडियो रिकार्ड करते समय अच्छी साउंड क्वालिटी का अनुभव ले सकते हैं।

Leave a Comment