Dasvi ( दसवीं ) Movie Story and Review

Dasvi हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है दसवीं के कहानी को Ritesh Shah , Suresh Nair, Sandeep Layzell  ने लिखा है। इस फिल्म को Dinesh Vijan ने प्रोड्यूस किया है फिल्म में गीत संगीत Sachin – Jigar ने दिया है। यह फिल्म 7 अप्रैल 2022 को Netflix और Jio Cinema पर रिलीज हुई है। यह फिल्म पूरे 2 घंटे 6 मिनट की है।

Dasvi

Dasvi के लीड रोल एक्टर और एक्ट्रेस

इस फिल्म में लीड रोल में अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर है।

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इस फिल्म में गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं।

Yami Gautam (यामी गौतम) इस फिल्म में ज्योति देशवाल आईपीएस का रोल निभा रही है।

Nimrat Kaur (निमरत कौर) इस फिल्म में चीफ मिनिस्टर बिमला देवी का रोल निभा रही है।

वर्ल्डवाइड ट्रेंड कर रही है मूवी

दसवीं भारत में नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है और पूरे विश्व में टॉप 10 पर ट्रेंड कर रही है।

Dasvi फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी यह है की अभिषेक बच्चन एक बहुत ही बाहुबली नेता रहते है। एजुकेशनल स्कैम के कारण उसे जेल भेज दिया जाता है। जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर के ले जा रही होती है तब वह बोलता है की यह चौधरियों की पगड़ी है, ये कभी किसी के सामने झुकती नही है। जब गंगा राम चौधरी जेल जाता है तो वह अपने पत्नी बिमला देवी को मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठा जाता है।

जेल में गंगा राम का सामना ज्योति देशवाल आईपीएस से होता है जहा वह गंगा राम को जलील करती है और अनपढ़ गवार बोलती है। गंगा राम चौधरी को यह बात बहुत जोर की लगती हैं और आईपीएस अफसर को चुनौती देता हैं की वह दसवीं की परीक्षा पास कर के दिखायेगा।

Read also  Amazon Prime Video के पाँच चर्चित वेब सीरीज।ये है अमेजॉन प्राइम की पांच पॉपुलर वेब सीरीज।

फिल्म की Rating और Review

इस फिल्म की IMDb के 10 में 8.3 रेटिंग मिला है वही 96% लाइक Google यूजर के तरफ से मिला है।

र्शकों का कहना है की दसवीं में  अभिषेक बच्चन ने बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।

अभिषेक बच्चन की लास्ट मूवी Big Bull और Bob Biswas है जो 2021 में आई थी। फिल्म Big Bull ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।

Leave a Comment