Avatar 2 ने रीलीज से पहले ही तोड़ा कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स।

Avatar 2 काफी लंबे समय 13 साल बाद 16 दिसंबर 2022 को वर्ल्डवाइड  रीलीज होगी। रिलीज से कुछ दिन पहले ही लंदन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिन्होंने स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म को देखी है। वह बता रहे हैं की फिल्म में विजुअल इफेक्ट और ग्राफिक्स देख कर दिल खुश हो जायेगा।

Avatar 2

James Cameron की हो रही है तारीफ।

स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखने के बाद सभी ने कहा की जेम्स कैमरून पर शक नहीं कर सकते हैं। और उन्होंने कहा की अवतार द वे ऑफ वाटर फिल्म अच्छी कमाई करेगी और शानदार विजुअल इफेक्ट और  वीएफएक्स के ज़रिए यह फिल्म लोगों में पकड़ बनाएगी।

ट्रेलर देखें

Avtaar 2 एडवांस बुकिंग चालू हो गई है।

फ़िल्म को अच्छी रिस्पॉन्स मिलने की संभावना इस बात से लगाई जा सकती है की फिल्म के रेल से 5 दिन पहले ही लगभग 15 से 20 करोड़ की टिकट बुक हो चुकी है। जिससे ये कहा जा सकता है की यह फिल्म हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।

Avatar 2 के बाद और भी पार्ट्स होगी रिलीज।

साल 2009 में अवतार रिलीज हुई थी जो बॉक्सऑफिस पर बाजार गर्म कर दी थी। अब अवतार 2 तेरह साल बाद 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हो रही है। James Cameron ने कहा है की अवतार 2 आने का इतना वक्त लगा है लेकिन अवतार 3, अवतार 4 और अवतार 5 दो से तीन साल के गैप में रिलीज की जाएगी।

Avatar 2

Avatar 2 ने रीलीज से पहले ही तोड़ा कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स।

एडवांस बुकिंग में अवतार 2 के सामने कोई भी हॉलीवुड फिल्म नही टिक पाई।

  • अवतार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 2.91 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की है।
  • दूसरे नंबर पर मार्वल की एवेंजर्स एंडगेम है जो बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 2.79 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की है।
  • तीसरे नंबर पर टाइटैनिक है जो बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 2.20 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की है।
Read also  Avatar 2 Release Date and Story अवतार 2 रिलीज की तारीख और कहानी|

हमारी दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment