किस टीम के नाम होगा IPL 2023 का ट्रॉफी।

IPL 2023: आईपीएल के इस सीजन में अभी तक सभी टीमों का प्रर्दशन सही रहा है और के साथ गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, क्वालीफाई कर गई है और बाकी टीम क्वालीफाई करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आपको बता दे की पिछले सीजन में आईपीएल के नए टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी पिछले सीजन के तरह इस सीज़न में भी गुजरात टाइटंस बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

IPL 2023

इस सीज़न अभी तक नही हुई सुपर ओवर।

पिछले सीजन के मुकाबले देखे तो सभी टीमें अपना आधे से ज्यादा मैच खेल लिए लेकिन दर्शकों को अभी तक 1 भी सुपर ओवर मैच देखने को नही मिले हैं।

IPL के इस सीज़न में काफी नोक झोक भी देखने को मिले हैं। आरसीबी और लखनऊ के मैच के दौरान जो विवाद कोहली , गंभीर और नवीन उल हक के बीच जो विवाद हुआ उसके लिए बीसीसीआई ने इन तीनो के पूरे 1 मैच का फीस काट लिए फिर भी यह विवाद अभी तक चल ही रहा है। दोनो अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी के माध्यम से सवाल जवाब कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में स्टेडियम में होते हैं सबसे ज्यादा दर्शक।

जी हा चेन्नई सुपर किंग्स और महेन्द्र सिंह धोनी के इतने फैन फॉलोइंग है की चेन्नई के मैच के दौरान आधे से ज्यादा स्टेडियम पीले जर्सी से भरे होते है।

किसने जीते है कितने IPL ट्रॉफी।

  • मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 (2010, 2011,2018,2021) में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 2 (2012,2014) में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 (2016) में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
  • राजस्थान रॉयल्स ने 1 (2008) में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
  • डेक्कन चार्जर्स ने 1 (2009) में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
  • गुजरात टाइटंस ने 1 (2022) में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
Read also  Rohit Sharma: शानदार बैटिंग और कप्तानी: रोहित शर्मा का क्रिकेट का सफर | Rohit Sharma Net Worth | Rohit Sharma Wife | Rohit Sharma IPL

आईपीएल और खेल से संबंधित खबरें के लिए हमारे साइट पर जरूर आए धन्यवाद।

Leave a Comment