Sidhu Moosewala के नाम है अनोखा रिकॉर्ड।
Moosewala पंजाब के सिर्फ अकेला पंजाबी सिंगर है जिनके यूट्यूब चैनल पर 18 मिलियन प्लस सब्सक्राइबर है।
सिद्धू मूसेवला के पास अपना खुद का लिखा हुआ गाना गाने का भी रिकॉर्ड है।
Sidhu Moosewala के मरने के बाद भी इनका गाना कई दिनों तक यूटयूब पर 1 नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।
सिद्धू मूसे वाला के गाए हुए गाने हमेशा किसी न किसी विवाद से ज्यादातर जुड़े होते हैं इसके चलते उन्हें कई बार मुकदमे का सामना करना पड़ा
मूसे वाला जो कि गैंगस्टर रैपर के नाम से भी मशहूर है सिंगिंग के साथ-साथ राइटर,एक्टर,रैपर और पॉलीटिशियन भी थे।
उन्होंने 2022 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पंजाब के विधानसभा सीट मनसा से चुनाव लड़े थे लेकिन वह चुनाव नहीं जीत पाए थे।
और भी जानें
Sidhu Moosewala
के बारे में।