इस दिन रिलीज़ होंगी प्रभाष की अगली फिल्म Salaar
प्रभास की यह फिल्म 22 December 2023 को रिलीज होगी।
इस फिल्म को मोस्ट सक्सेसफुल मूवी केजीएफ के डायरेक्टर पारसनाथ नील ने डायरेक्ट किया है तथा विजय किरागंदुर ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म में बाहुबली के सुपरस्टार प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन और जगपति बाबू मुख्य किरदार में है।
यह फिल्म 5 भाषा तेलुगू हिंदी कन्नड़ तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
यह फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज होती लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 के कारण इसका रिलीज डेट आगे कर दिया।
प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू Uppalapati Venkata Suryanarayana Prabhas Raju हैं।
इस फिल्म में ने अंदाज में ने विलेन देखने को मिलेंगे एक्शन सीन ठंड के मौसम में गर्म माहौल बनाएगी।
और भी जाने इस फ़िल्म के बारे में।
क्लिक करें