लॉन्च हुआ Google का पावरफूल फोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro

गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro लॉन्च किया है

गूगल ने Pixel 7 को 3 कलर में लॉन्च किया है पहला लेमनग्रास, दूसरा ऑब्सिडियन, तीसरा स्नो।

और Google Pixel 7 Pro को भी 3 कलर में लॉन्च किया है पहला हेजल, दूसरा ऑब्सिडियन, तीसरा स्नो। 

 गूगल का पिक्सल 7 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच हुई है।

फ़ोन की डिस्प्ले 6.3 इंच क्वाड एचडी प्लस एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले का ग्राफिक्स 416 PPI है।इस फोन में गूगल ने अपना खुद का प्रोसेसर Google Tensor G2 यूज किया है।

फोन की बैटरी की बात करे तो फोन में 4270 mAh की बैटरी दी गई है जो एडाप्टिव बैट्री को सपोर्ट करता है।

इस फोन की पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे क्लिक करें।

अधिक जानें।