Brahmastra: बॉलीवुड की आने वाली सबसे बड़ी फिल्म

Brahmastra फिल्म एक सुपर हीरो फिल्म होगी इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है इसकी कहानी अयान मुखर्जी ने खुद लिखें है फिल्म में संगीत प्रीतम ने दिए हैं इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

Brahmastra

इस फिल्म में कई बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक साथ नजर आएंगे यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को 3D और 2D में रिलीज होगी।

BRAHMASTRA में है इतने सुपरस्टार

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन , रणबीर कपूर , आलिया भट्ट, मौनी राय, नागार्जुन, शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया , दिव्येंदु शर्मा, ध्रुव सेहगल, सौरव गुर्जरआदि सुपरस्टार हैं।

BHAHMASTRA में कौन का किरदार में दिखेंगे ये सुपरस्टार्स

  • अमिताभ बच्चन इस फिल्म में प्रोफ़ेसर अरविंद चतुर्वेदी का रोल निभाएंगे।
  • रणबीर कपूर इस फिल्म में शिवा त्रिपाठी (ब्रह्मास्त्र) का रोल निभाएंगे।
  • आलिया भट्ट एक्स फिल्में ईशा मिश्रा का रोल निभाएंगे।
  • साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन इस फिल्म में अजय वशिष्ट का रोल निभाएंगे।
  • बॉलीवुड के किंग खान हनी शाहरुख खान इस फिल्म में डॉक्टर अग्रवाल का रोल निभाएंगे जो एक गेस्ट साइंटिस्ट रहेंगे।
  • डिंपल कपाड़िया इस फिल्म में अनीता सक्सेना का रोल निभाएंगे।
  • मौनी रॉय इस फिल्म में दमयंती सिंघानिया का रोल निभाएंगे।
  • दिव्येंदु शर्मा इस फिल्म में सजल कुमार का रोल निभाएंगे।
  • सौरभ गुर्जर इस फिल्म में भवेश सिंह का रोल निभाएंगे।
  • ध्रुव सेहगल इस फिल्म में उदय चतुर्वेदी का रोल निभाएंगे।

ये है Brahmastra की कहानी

फिल्म का कहानी है की वाराणसी के पुराने से पुराने मंदिरों को दुबारा जीवित करना जिसे पूरा करने के लिए भगवान का शस्त्र ब्रह्मास्त्र की जरूरत होगी

यह कई साल पहले टूट गई है और इसके टूटे हुए टुकड़े देश के कई जगह जा गिरे है। सभी इसके शक्ति के लिए इसके खोज में निकल परते है इसी बीच इन सब का आमना सामना होगा।

Read also  नहीं रही स्वर कोकिला Lata Mangeshkar

यह फिल्म बहुत ही दिलचस्प होगी क्योंकि बहुत दिनों बाद बॉलीवुड के इतने सितारे एक साथ नजर आएंगे। कुछ अरसे हो गए एक साथ इतने सितारे की फिल्म आई हुई।

Leave a Comment