Benefits of E-Shram card in 2022

ई श्रम कार्ड (E-Shram card) से देश के लगभग 38 करोड असंगठित श्रमिक मजदूरों का डिजिटल डाटा बनाना है इस कार्ड पर और एक मजदूरों का अलग-अलग यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) रहेगा।

E-Shram card
-Advertisement-

इस UAN नंबर के जरिए उनके किए गए कार्य और गतिविधि को देख सकेंगे इस कार्ड के जरिए आप किसी भी अन्य राज्य में अपने काम के अनुभव के अनुसार वहां काम कर सकेंगे।

ऐसे कैसे बनेगा ई श्रम कार्ड

श्रम कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी साइबर कैफे और कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं या फिर आप खुद से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इस कार्ड को बनवाने के लिए को सिर्फ आधार कार्ड और बैंक अकाउंट डीटेल्स देनी होगी। खुद से अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इ श्रम के ऑफिशियल वेबसाइट(www.eshram.com) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस तरीके से जान सकेंगे अपने UAN की डिटेल्स

E श्रम के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 दिया गया है जिस पर आप कॉल करके अपने इस श्रम कार्ड के

गतिविधि के बारे में जान पाएंगे उसके लिए आपको IVR पर ई श्रम पर दिया हुआ UAN नंबर दर्ज करना होगा।

E-Shram card कार्ड की सबसे महत्वपूर्ण बाते

1- इस कार्ड के जरिए देश के हर मजदूर का ब्यौरा रखा जाएगा।

2- इसके जरिए आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा  बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

3- कार्ड के रजिस्टर मजदूर की मृत्यु होने पर उनके परिवार को ₹2 लाख का मुआवजा मिलेगा।

4- मजदूर देश के सभी राज्य में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

5- इस कार्ड को आप आईडेंटिटी के रूप में भी यूज़ कर सकेंगे।

इन लोगों को मिल गई है पहली किश्त

जिन मजदूरों ने 31 दिसंबर 2021 से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिए थे उनका पहला किस्त उनके खाते में भेज दिया गया है अभी भी बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जिसकी अभी जांच हो रही है जांच में सही पाए जाने पर उनको भी पहली किस्त भेज दी जाएगी।

किन लोगो को मिलेंगे अगले किस्त की राशि

श्रम योजना के तहत सरकार सभी रजिस्टर्ड मजदूरों को प्रत्येक महीने ₹500 भेजेगी जिसका पहला लिस्ट भेज दी गई है इस योजना की अगली किस्त मार्च के दूसरे सप्ताह तक मिल सकती है

Leave a Comment